Latest jokes :
दिवाली की सफाई का काम देख कर घबराते हुए भाभी बोली-हे राम! म्हारो तो करम ही फूट ग्यो...
ज्यो अलादीन को जादुई चिराग आदमीयों को ही क्यों मिलै से, किसी औरत को कोनी मिलतो?
अए कास कोई जिन्न बिन्न होत जो म्हारा भी काम में हाथ बटा दिया करतो।
भाभी की यह करूण पुकार सुनके भगवान नारायण स्वयं प्रकट हुए और बोले-
हे सुंदरी नियम के अनुसार एक औरत को एक बार में एक ही जिन्न मिल सकतो है।
और हमाव रिकॉर्ड कहत है की तुम्हारी शादी हो गयी है।
तुम्हें तुम्हाव जिन्न मिल चुको है।
जाय अभई-अभी तुमने सब्जी मंडी भेजो है, रास्ते में टेलर से तुम्हाई साड़ी लेते हुए आवेगो,
मकान मालिक को किराया देते हुए, जो तुम्हाए लए झंडु बाम लावेगो, और फिर काम पर जावेगु ।
वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है, मगर चिराग वाले जिन्न से ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you sir !!!