ईन 6 प्राणीओ से शीखनें चाहिए मनुष्य को यह 20 गुण
प्राणीयों से शीखनें चाहिए मनुष्य को यह 20 गुण success quotes by chanakya in hindi chutkula bazar |
Also Read
● आचार्य चाणक्य की ये 20 बातें रखेंगे याद,तो मीलेगी जीवन में हर काम में सफलता;
क्या है वो 20 गुण
success quotes by chanakya in hindi
सभी प्राणीयों मे कोई ना कोई गुण जरूर होता है। आचार्य चाणक्य कहेते हैं की
वनराज शेर से और बगुले से एक-एक गुण शीखना चाहिए। मुर्गे से 4 गुण शीखने चहिए। कौए से पाँच गुण और कुत्ते से 6 गुण और गधे से तीन गुण
ईन्शान को जरूर शीखनें चाहिए
■ मनुष्य जो कुछ भी छोटा-बडा काम करता है, उसे आरंभ से ही-
-लगन और मेहनत मेंहनत से करना चाहिए। यह शिक्षा हमें वनराज
शेर से शीखनी चाहिए
■ बुध्द्धीमान व्यकित अपनी ईन्द्रीयों को वशकर समस्या के अनुसार काम सिध्द्द करना बुध्धीमान बगुला से शीखना चाहिए।
■ समय पर उठना, युध्द के लिए तैयार रहना, अपनें बंधुओं को उचित
हिस्सा देना, सव्यं शिकार कर भोजन करना, यह चार बातें मुरगे से करना
शीखनी चाहिए।
■ गुप्त मैथुन करना, समय समय पर जरूरत की चीजें ईक्कठी करना,
ढीट होना, निरंतर सावधान रहना, और दुसरों पर पुर्ण रुप से विश्वाश
ना करना ये 5 बातें हमें कौए से शीखनी चाहिए।
■ कुत्ते की विशेषता यह है की, जब उसको खाना मिलता है तो वो उसे
बहुत ज्यादा खा लेता है, ओर जब उसे खानें को नहीं मिलता तो वह
संतुष्ट रहेता है और अच्छी नींद सोता है। फिर भी जरां सी अवाज होनें
पर वह जाग उठता है, वह स्वामी भक्त होता है, वो वफादार होता है, वो
स्वामी के लिए लडनें के लिए घबराता नहीं।ये 6 गुन हमे कुत्ते से शीखनी
चाहिए।
■ ईन्सान को गधे से तीन बातें शीखनी चाहिए।
गधा अपनें मालिक के लिए बोज उठाता है,
थका होनें के बावजुद भी वो काम करता है,
ठंड़े और गरम कि चिंता किए बिना वो जीवन
संतृष्टि से जीता है।
* जो व्यक्ति इन 20 गुणों को शीख लेता है और आचरण में लाता है।
वह हर कार्य और अवस्था में सफलता और और विजय प्राप्त करता है।
हार का मुख देखना नहीं पडता।
● TOP11 ગુજરાતી સુવચાર GUJARATI SUVICHAR,GUJARATI QUOTES [NEW & LATEST]
● मोरारी बापु के 16 अनमोल वचन [GOLDEN RULES ] MORARI BAPU QUOTES IN हिन्दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you sir !!!