• Breaking News

    Ads

    सफलता संघर्ष के बाद का सच !!-The Hard Truth About How Success Really Works-c

    सफलता

    संघर्ष के बाद का सच !!

    The Hard Truth About How Success Really Works

    सफलता संघर्ष के बाद का सच !!-The Hard Truth About How Success Really Works-ckb chutkulabazar
    सफलता संघर्ष के बाद का सच !!-The Hard Truth About How Success Really Works-ckb


    " A smooth sea never made a skillfull mariner"
    " शांत समंदर में अनुभवी नाविक पैदा नहीं हो सकता "

    मतलब किसी को भी संघर्ष के बिना सफलता success नहीं मिल सकती. वो चांहें कोई ईन्शान हो या फिर कोई प्राणी, याद रखीए जंगल के राजा शेर को भी भूंख शांत करनें के लिए रोजाना मेहनत कर शिकार करना पड़ता है। यानी कोई कितना भी बडा और बलवान हो उसे भी संघर्ष करना पड़ता है. जरां सोंचिए अगर वो शेर किस्मत की बात कर मन को मनाने कि कोशिश करे तो उसका क्या होगा,

    किस्मत के भरोसे सफल होनें का ईन्तजार करनें से अच्छा है की, हम पुरी मेहनत - लगन और ईमानदारी से भाग्य बदलनें की कोशिश केरें, क्या आपको पता है ईश्वर ने हर ईन्सान को अतुट शक्ति दी है, ईन्सान जीस लेवल तक सोंचे उस लेवल तक मेंहनत कर सकते है. उस शक्ति को प्रकट करनें के लिए केवल प्रयत्न और परिश्रम की जरूरत है, जो आपनें सोंचा है उसे पानें के लिए रास्ते में जो भी अड़चनें आएं उनसे लडने के लिए हुनर और शकित आपमें भरपूर है, जरूरत है तो बस ईसे शिखने की ।

    जैसे की मैंने आपसे बताया शेर चाहें जितना शकितशाली और तगडा हो, लेकिन शिकार उसके पास चलकर नही आता. पेट भरनें के लिए उसे खुद संघर्ष करना पडता है. ठीक यही बात हमारे जीवन की हर गतिवीधी असर करती है, यंग जनरेशन ईस बात को खुब अच्छी तरह समजती है. वो समझते हैं बच्चन हो या बिल ईन सबके पास संघर्ष नाम का शस्त्र है. उसके उपयोग से ही वो ईस लेवल तक पहूंचे है। अपनी रूची के विषय में सफल व्यकित के जीवन से प्रेरणा लेकर success सफलता की ओर बढा जा सकता है।

    john jubake की यह बात याद रखने जैसी है की, " हमें जो कुछ करना है , वो करनें के लिए हमें समय तो मिल ही जाता है. आभाव समय का नहीं, जो करना है उसे करनें की तीव्र ईच्छा का है" अपनें आपको हंमेशा बीजी बतानें और दिखानें वाले लोगों के लिए यह कड़वा सच है। कीसी सफल आदमीं की जिन्दगी में झांक के देखना, हमारी तरह उनके पास भी 24 घंटे ही है। पर उन 24 घंटों का महत्तम उपयोग करनें की ईच्छा और हुनर से ही समय को बढाया जा सकता है।

    हमें यह बात कभी भूलनी नहीं चाहिए की, सफलता की कोई मास्टर की नहीं है, हूनर - तैयारी और तक का योग्य उपयोग करखे हम सफलता का रास्ता खोल सकते है,

    विलीयम जेम्स नामके विद्धवान ने कहा है की, मैं काम से नहीं थकता हूं, बल्केन
    जब काम को मूल्तवी रखता हूं, तब मैं थक जाता हूं। कभी - कभार एसा होता है के, हमारे थकने (हार मानने) के बाद सिर्फ एक प्रयत्न सभी परीस्थित बदल सकता है. आपके सझनें के लिए नीचे मैने एक आसान उदाहरण बताया है।

    जीस तरह पानी को 99° सेन्टिग्रेट गरम करनें के बाद , 1° सेन्टिग्रेट गरमी बढानें से पानी बाष्प (भाप) में बदलने लगता है, बस यही है सफलता का सिध्धांत, पानी के भाप बननें से पहेले क्या हुआ ? प्रयत्न , परयत्न और प्रयत्न.
    99° सेन्टिग्रेट के बाद सिर्फ एक सेन्टिगेट गरमीं बढाने के लिए हम अगर हार
    मानते हैं तो पहेले की गई सारी मेंहनत पर पानी फिर जाएगा। ईस लिए हार
    मत मानिएँ, ना जाने कौन से मोड पर सफलता आपका ईन्तजार कर रही हो !!
    किसी भी लक्ष्य तक पहोंचने के लिए निरंतर कोशिश करते रहीएं ।

    हूनर तक और लगन से हम किसी भी मुकाम में सफलता पा सकते हैं. बस जरूरत है तो, लक्ष्य के रास्ते में मिलने वाली असफलताओं से अपनी कमीयों से शीख लेकर आंगे बढते जाऐं और अपने अंदर की हिम्मत को टुटने ना दे.
    यह बात याद रखें कि " रास्ता भूलनें से भी एक फायदा होता है, कीई नए अनजान रास्तों से हम परिचीत हो जाते है।

    आल्बर्ड हावर्ड नें कहा है:

    "There is no failure, except in no longer trying' ईसका अर्थ समझाना पडे उतना कठीन भी नहीं है, कोशिश किजीए, पोर्टूगीज लोगों की एक कहावत याद आ रही है. " जब आप की नांव को ढकेलनें वाली हवाऐं बंद हो जाएं, तब मजबूत हाथों से चप्पु चलाकर हम , मेंहनत करके हम दरिया पार कर
    सकते हैं ।

    ● आचार्य चाणक्य की ये 20 बातें रखेंगे याद,तो मीलेगी जीवन में हर काम में सफलता;


    मेहनत का मतलब क्या है ?

    मेंहनत का मतलब सिर्फ पसीना बहानें को नहीं कहते, मेनत कई प्रकार से की जा सकती है। ईसके दो प्रकार हैं।
    1. हार्डवर्क
    2. स्मार्टवर्क
    अब यह आपको समझना है के, आपने जो लक्षय तय किया है. उसे पाने के लिए हार्डवर्क की जरूरत है या फिर स्मार्टवर्क...!! विश्वनाथ आनंद के बारे में
    शायद आपनें सुना ही होगा ? वे चेस में सफल होनें के लिए वो बहोत मेंहनत
    करते है, लेकिन 'तनतोड़' नहीं मन तोड मेंहनत करते हैं. ठीक उसी तरह कोई
    सुप्रसिध्ध लेखक सिर्फ कलम चलाके लाखों कमाते हैं, तो क्या वो मेंहनत नहीं
    करते ? मेहनत वो भी करते हैं लेकिन 'दिमागतोड़' !!

    100 बातों की एक बात,

    घरमें सुहाने गद्दे पर सोते रहेने से success नहीं मिल सकती, अपनें-अपने कार्यक्षेत्र के हिसाब से पूर्ण लगन और उत्साह से हमें कार्य के प्रति पुर्ण रूप से
    समर्पित होना पडेगा ! दिलो-दिमाग से ईच्छाशकित द्रारा कुछ कर गुजरने की
    तमन्ना जगानी होगी. बस ईतना ही करना है आपको, और साहब !! ईतना करने से success दौडती-दौडती आप के पास आ खडी होगी


    शीख ;

    अगर सब कुछ हमें आसानी से मिल जाए, तो जीवन जीने की मजा नहीं आता.
    उस सफलता का कोई मूल्य नहीं है, आप कभी कोशिश करना ,संघर्ष के बीना
    सरल जीवन जीना कीतना कठीन है।
             
                                             याद रखिए ;
                ईन्स्टन्ट कोफी मिल सकती है, ईनस्टन्ट success  नहीं !

                   
                        "हमनें बना दिया है नया फिर से आशियाँ,
                        जाओ, ये बात फिर किसी तुफान से केह दो"
                                                                 - कातिल

      *यह भी पढ़ें :
    सफलता का पहला रास्ता-motivational story for success in life 
    ● success quotes by chanakya-प्राणीयों से शीखनें चाहिए मनुष्य को यह 20        गुण in hindi

         

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank you sir !!!