Husband wife jokes in hindi :
husband wife jokes in hindi : |
Husband Wife Jokes in Hindi: यहाँ पर आपको “Husband Wife पर जोक्स और चुटकुले” का विशाल भंडार मिलेगा. यहाँ दिए गए सभी चुटकुले बहुत ही मजेदार हैं और यह आपको बहुत हसाएंगे. India में हस्बैंड वाइफ पर कटीले हास्य व्यंग बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं.
पति पत्नी पर छोटी-छोटी बातों पर नोकझोंक देखने में तो मजेदार होती है अगर कोई व्यक्ति इन बातों को पढ़ता है, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. क
पति - पत्नि चुटकुले हिन्दी में :
पत्नी ने उसका फोन चेक किया तो
कॉन्टेक्ट्स में एक नाम "कोरोना" लिखा था।
उसने डायल किया तो
किचन में पड़ा उसका खुद का फोन बजने लगा.
लाख समझाने पर भी पति बाथरूम से बाहर नहीं आ रहा..
बोल रहा है कि मैं "लाकडाउन" मेंं हूँ।
😂😝😜😝😜😂
---------------------------------
पति का बीवी से झगड़ा हुआ.. 😣👫😘❤
बीवी मायके चली गई ये कह कर के अब वापस कभी नहीं आएगी.. 😏
.
दो दिन बाद
पति ने फोन कर के कहा
.
जानु मुझसे ग़लती हो गई मुझे माफ कर दो ओर घर लोट आओ.. 😊😒
.
.
नहीं, तुमने मेरा दिल तोड़
दिया है मै नही आउंगी । 💔😏
.
.
अरे दिल वापस जोड़ लो, आ जाओ । 💝😃
.
बीवी ने पुछा
तुम्हारे क़रीब में कोई ग्लास है..?? 🍸😾
.
पति ने कहा.. हाँ है...!!! ☺😌
.
बीवी : उसे ज़ोर से ज़मीन पर पटको.. 😠😾
.
पति ने वेसा ही किया गिलास को जोर से जमीन पर दे मारा ...
😬
...
बीवी बोली :
अब उस टुटे हुए ग्लास के हज़ारों टुकड़ों को तुम दोबारा जोड़ सकते हो.. ?? 😏😠
.
पति ने जवाब दिया....
.
.
नहीं.. ग्लास टूटा ही नहीं है, स्टील का है... 😛
.
.
बीवी: बड़े कमीने हो.. 😳 शाम को आती हूँ
😜😜😛😛
---------------------------------
Releted post :
* Baap beta jokes
* शराबी जोक्श
रात के एक बजे एक डॉक्टर का मोबाइल बजा..
मियाँ-बीवी दोनों की नींद खुल गई..
पति बोला- "किसी पेशेन्ट का फोन होगा, बोल दो साहब बाहर गए हैं, फोन घर पर ही रह गया है..
बीवी ने बोला, तो उधर से आई आवाज जो पति ने भी सुनी..
कोई एमरजेंसी के लिए केवल दवा का नाम पूछ रहा था..
पति ने एक-दो टेबलेट, कैपसूल का नाम पत्नी को फुसफुसाकर बताया, जो उसने कॉल-कर्ता को रिपीट कर दी..
फिर लेने का तरीका पूछा, वो भी पति की फुसफुसाहट सें निकालकर पत्नी ने पार्टी को बता दी..
पेशेन्ट ने धन्यवाद दिया..
फिर अचानक बोला- बडी मेहरबानी आप की एक बात और बता दें मैडम कि "जो साहब अभी आपके साथ हैं, क्या वो भी डॉक्टर हैं" ?
😍🤩😝😝
---------------------------------
लडकी-
मुझे पक्षी बहुत पसंद है...!
लडका - मेरे सभी दोस्त मुझे उल्लू 🦉 ही बोलते है..!!
🤣🤣😁😁😁🤣🤣
---------------------------------
निकाल तो देता एक पल में तूम्हे इस दिल से
मगर सरकार ने कहा है जो जहां है वहीं रहेगा..!!
🤣🤣💓🙊💓🤣🤣
---------------------------------
सारे झूठ एक तरफ,
और "आगर मेरी तुमसे शादी नही हुई,
तो मैं शादी ही नही करूँगा"
वाला एक तरफ...😁😝
---------------------------------
पत्नी अपनी सास की बुराई अपने पति से
कर सकती है
लेकिन पति अपनी सास की बुराई अपनी
पत्नी से नहीं कर सकता
आज की ताजा खोज😁😎
Enjoy more funny jokes. Memes and video join our telegram channel :
Baba_bakchod
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you sir !!!