• Breaking News

    Ads

    [how to win life in hindi ]"ज़िन्दगी एक जश्न है" लाइफ को मजेदार कैसे बनाए -ckb

    [ how to win life in hindi ]"ज़िन्दगी एक जश्न है" लाइफ को मजेदार कैसे बनाए



    " ज़िन्दगी एक जश्न है " एसा लगे, ईसलिए ज़िन्दगी के ईस सफर को मजेदार बनाना चाहिए. बेकार और फालतु बातों को मन से निकाल फेंकना चाहिए, और
    हमें जो पसंद है वो काम कर, हमें ज़िन्दगी से दोस्ती निभानी चहिए, यह ' नहीं - है ' , ' काश ऐसा होता ? ' जैसी बातों से अच्छा है, कि हम जो हे वो नजर समक्ष रख जिन्दगी को भरपूर जश्न की तरह जीना चाहिए ।


    "ज़िन्दगी एक जश्न है" लाइफ को मजेदार कैसे बनाए   " ज़िन्दगी एक जश्न है " एसा लगे, ईसलिए ज़िन्दगी के ईस सफर को मजेदार बनाना चाहिए. बेकार और फालतु बातों को मन से निकाल फेंकना चाहिए, और हमें जो पसंद है वो काम कर, हमें ज़िन्दगी से दोस्ती निभानी चहिए, यह ' नहीं - है ' , ' काश ऐसा होता ? ' जैसी बातों से अच्छा है, जो हे वो नजर समक्ष रख जिन्दगी को भरपूर जश्न की तरह जीना जरूरी है।
    लाइफ को मजेदार कैसे बनाए
                             ● सफलता का पहला रास्ता MOTIVATIONAL STORY FOR SUCCESS IN LIFE IN HINDI

    यादों - फरियादों - तकलीफों को ईस कदर याद करते है की,ज़िन्दगी की स्ट्रगल में आनंद - मौज - मस्ती हम भुल ही जाते हैं. अगर जीवन की सब पलें उत्साहप्रेरक और उत्साहरूप हो तो खुशी का महासागर उछलनें लगता है. जब हम कोई नया काम करते हैं उस दौरान जो उत्साह और आनंद होता है वही उत्साह और उर्जा - आनंद हमारे मन में बहता रहे। तो क्या कहना ,ज़िन्दगी सोने पे सुहागा हो जाए।


     " keep spark alive ! " 

    यंग जनरेशन की नाड़ पारख, युवानों की भाषा में लिखने वाले प्रसिध्ध लेक्चरर
    ने अपने लेक्चर में कहा है, " keep spark alive ! " मतलब अपने अंदर मौजुद उत्साह - उर्जा - उमंग रूपी ' स्पार्क ' को हमेंशा जीवंत रखीए. उन्हों ने
    यह भी कहा है की " Dont be serious, be sincere " मतलब मुंह चढाके
    गंभीर मुद्रा कर सदा टेन्शन में रहने की कोई जरूरत नहीं है . हम जो काम कर रहे हैं उसे पुरी मेहनत और लगन से करना चाहिए, चाहें जितनी मुश्किल परिस्थिती हो उसमें परेशान ना होकर उसका बराबर मुल्यांकन कर उसमें जरूरी बदलाव कर , सटिक निर्णय द्वारा प्रगति की तरफ आंगे बढते रहना चाहिए।

                       ●  प्राणीयों से शीखनें चाहिए मनुष्य को यह 20 गुण 


    आपकी कोलेज का पहेला दिन , अपनें प्रिय व्यक्ति को लिखा पहला पत्र या उससे कि गई टेलिफोनीक बात, जोब में पहला दिन , बिझनेश की कुरशी पर बैठनें की प्रथम पल की शुरूआत धमाकेदार ही होती है, हंमेशा आनंद-दायक होती है।

    एक ही बात या कार्य से छोटी - मोटी थकान तो सभी को हो सकती है,
    कारण यही है की जीस उत्साह से हम काम शुरू करते है उसी उत्साह से      हम उसे पुरा नहीं करते, हमारे अंदर का स्पार्क ओफ हो जाता है. जिन्दा होनें
    के बावजुद भी जीवन्त रहते नहीं है, आपको पता भी नहीं चलता और हास्य-आनंद- मौज-मजा आपसे मुंह मोड़ लेते हैं. दुसरों से ज्यादा प्रसिध्ध और धनवान बनने के मोंह में हम खुद को भुल जाते है, ' किसी से तुलना और स्वार्थ के साथ दोस्ती हो जानें से धीरे - धीरे आपका अनोखा अस्तित्व जीन्दा होनें के बावजुद जिन्दा नहीं रहता ।

    Read also.
    आचार्य चाणक्य की ये 20 बातें रखेंगे याद,तो मीलेगी जीवन में हर काम में सफलता;


    संगीत - साहित्य - मुवी - मस्ती या अन्य कोई भी प्रवृति से अपनें अंदर "स्पार्क" ओन रखना आएगा तभी जीन्दगी मजेदार बन सकती है. संबंध,
    संपति और सम्रृदि के बीच ताल - मेल बनाकर मंजील की तरफ सफर चालु
    रखेंगे तब जरूर " ज़िन्दगी एक जश्न है " ऐसा लग सकता है कि " यह सफर कभी खत्म नाहो "

                  नहीं भरपुर आनंद नसीब का ए खुदा !
              मरजी के हिसाब से भी थोडी मजा होना चाहिए;
                                                   
    ● मोरारी बापु के 16 अनमोल वचन  [GOLDEN RULES ]

    कृपया इस लेख पर अपनी राय कमेंट के माध्यम से हमसे शेयर करें। आप क्या सोचते हैं,  क्या अब इंटरनेट पर हिंदी की मौजूदगी बढ़ेगी ?

    निवेदन: यदि आपके पास कोई Hindi article, जैसे की jokes, शायरी, amazing and intresting facts, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें. हमारी Id है: a.p.c.rajput@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. ! धन्यवाद

    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें

    Thank you sir !!!